मिर्जापुर :विंध्याचल इलाके के जंगल में शुक्रवार को एक युवती की लाश मिली. जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस घटना के जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. शव के पास ही नारियल और चुनरी भी मिला है. आशंका है कि युवती किसी झाड़-फूंक करने वाले के पास जा रही थी. युवती शुक्रवार की सुबह ही घर से निकली थी.
क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर जंगल में युवती की लाश मिली. युवती ने इसी साल 11वीं की परीक्षा पास की थी. शव से थोड़ी ही दूरी पर नारियल और चुनरी भी पड़ा हुआ था. कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर उधर से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवती की लाश देखकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.