उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका - मिर्जापुर क्राइम खबर

मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

खेत में मिला बच्चे का शव.
खेत में मिला बच्चे का शव.

By

Published : Jan 27, 2021, 2:14 PM IST

मिर्जापुर: जिले के कछवां थाना क्षेत्र के महामलपुर गांव के खेत में बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्चे के सर पर चोट के निशान थे. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
कछवां थाना क्षेत्र के गडौली गांव के रहने वाले राजकुमार के 14 वर्षीय बेटे किसन अपने पड़ोस के रहने वाले धीरज के साथ बुधवार की सुबह छह बजे घर से खेलने निकला था. दोपहर ग्रामीणों ने बालक का शव बगल के गांव महामलपुर सीवान में देखा. ग्रामीणों ने परिजनों समेत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया. बच्चे के सर चोट के निशान है. मौत की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर देखते देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ जूट गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कछवां पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक किसन अपने पड़ोस के धीरज के साथ सुबह 06.00 बजे अपने घर से निकला था. प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर चोटों के निशान है. साथ में गये बच्चे से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details