मिर्जापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पजरा गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव - मिर्जापुर युवक की मौत
यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पजरा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि महेन्द्र पटेल प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात विश्राम के लिए घर से दूर अपने पाही पर गया था. रविवार की सुबह पाही से करीब 70 मीटर की दूरी पर उसका शव पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. वहीं पीड़ित पिता श्याममुरारी पटेल ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जतायी है.
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया की पाही पर शाम को बाटी मुर्गा का आयोजन हुआ था. उसमें आधा दर्जन लोग शामिल थे. पाही से करीब 70 मीटर की दूरी पर उनके बेटे महेन्द्र का शव मिला है. उनके बेटे की हत्या की गई है. वहीं मामले में एएसपी ने बताया की शव के बगल में बिजली का तार मिला है. जिससे ये मामला गम्भीर है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही शनिवार शाम को महेन्द्र पटेल से कौन-कौन लोग मिले थे, ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है. फिलहाल पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.