उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - mirzapur news in hindi

मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र स्थित नदिनी गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

By

Published : Feb 14, 2020, 2:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में युवक का शव पेड़ में लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के ग्राम नदिनी निवासी अजय सिंह, अपने ही गांव के एक विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाता था. बुधवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकलने के बाद जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन अजय का कोई पता नहीं चला.

गुरुवार की सुबह घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर, नहर के पास स्थित आम के पेड़ पर अजय का शव लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि जिस स्कूल में मृतक पढ़ाता था, उसके प्रबंधक ने मोबाइल पर कॉल कर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुटी है. हालांकि पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है.


इसे भी पढ़ें:मिर्जापुर: चलती ट्रेन पर अज्ञात ने फेंका पत्थर, लोको पायलट घायल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details