उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 28, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:17 AM IST

ETV Bharat / state

आग लगने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

यूपी के मिर्जापुर में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गयी. आग लगने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. किसानों ने फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत करने के आग पर काबू पाया.

etv bharat
गेहूं के खेत

मिर्जापुर:जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में आग लगने से सैकड़ो बीघे गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई. किसानों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. फसल जलने से किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हो गया.

पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, तीन पशुओं की मौत कई झुलसे

दरअसल, मड़िहान थाना क्षेत्र के शेरूआ बभनी गांव में अचानक गेंहू के खेत में आग लग गयी. आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. देखते-देखते आग ने आस-पास के सैकड़ो बीघे की फसल को अपने चपेट में ले लिया, जो जल कर खाक हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने जब फसल में आग लगी देखी, तो आग पर काबू पाने के लिए जुट गए. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का कहना है कि इस आग की चपेट में सैकड़ो बीघे की फसल आ गयी. जिसके कारण लाखों रूपये मूल्य की गेंहू की फसल जल कर खाक हो गयी. किसानों के कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details