उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बेमौसम बारिश से किसान परेशान, डीएम ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट

यूपी के मिर्जापुर जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम की मार के चलते किसानों की आलू की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं डीएम ने फसलों के नुकसान को लेकर सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है.

etv bharat
बेमौसम बारिश से किसान परेशान.

By

Published : Jan 30, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जनवरी में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. जिले में बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा देरी से बोए गए सरसों, चना और मटर भी इससे प्रभावित हुआ है. जिलाधिकारी ने फसलों के नुकसान को लेकर सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही है.

बेमौसम बारिश से किसान परेशान.
  • जिले में बेमौसम बारिश से आलू की फसल बर्बाद हो गई है.
  • जनवरी में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
  • डीएम ने फसलों के नुकसान को लेकर सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों से सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही है.

दिसंबर और जनवरी में दो बार हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसल को नुकसान को देखते हुए डीएम सुशील कुमार पटेल ने चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को फील्ड में जाकर फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने को कहा है. जिले में बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा आलू की फसल के साथ ही सरसों और मटर को भी नुकसान पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: CM के विरोध में काली गाय लेकर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details