मिर्जापुर: जिले में गेहूं की कटाई कर रहे ग्रामीण उस समय दहशत में आ गये, जब एक विशाल मगरमच्छ गेहूं के खेत में भटकता हुआ दिखाई दिया. मगरमच्छ की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वन विभाग के कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित डैम में छोड़ा.
भोजन की तलाश में खेत में पहुंचा मगरमच्छ
मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के जुड़िया गांव के बकहर नदी के पास मंगलवार को खेत में विशाल मगरमच्छ मिला. तेज धूप और गर्मी के कारण मगरमच्छ की हालत बेहद खराब थी. वह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं था. ग्रामीणों ने मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर सिरसी डैम में सुरक्षित छोड़ दिया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के कारण और भोजन की तलाश में मगरमच्छ नदी से निकलकर इंसानी बस्तियों तक पहुंच जाते हैं.