मिर्जापुर: बदमाशों ने लूट के इरादे से सर्राफा व्यापारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम संतोष यादव है. घर से थोड़ी ही दूरी पर उसकी दुकान है. रात को दुकान से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसका बैग लेकर मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुरक्षित नहीं हैं सर्राफा व्यवसायी
- मिर्ज़ापुर के थाना क्षेत्र पुरजागिर में दुकान बंद कर के घर जा रहे सराफा व्यवसाई संतोष यादव को तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
- संतोष यादव रोज की तरह उस रात भी लगभग 8:00 बजे अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी बाजार से कुछ दूरी पर बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे.
- बदमाशों ने व्यवसायी को दौड़ाकर उसके ऊपर पिस्टल से लगातार दो फायर किये, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया.
- वहीं बदमाश सर्राफा व्यवसायी का बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
- घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस सर्राफा व्यवसायी को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.