उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या - मिर्जापुर में सर्राफा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

जिले में बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को लूट के इरादे से बीच सड़क पर दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे सर्राफा व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मिर्जापुर में बदमाशों ने मारी सर्राफा व्यवसायी को गोली

By

Published : Jun 7, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: बदमाशों ने लूट के इरादे से सर्राफा व्यापारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम संतोष यादव है. घर से थोड़ी ही दूरी पर उसकी दुकान है. रात को दुकान से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसका बैग लेकर मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मिर्जापुर में बदमाशों ने मारी सर्राफा व्यवसायी को गोली

सुरक्षित नहीं हैं सर्राफा व्यवसायी

  • मिर्ज़ापुर के थाना क्षेत्र पुरजागिर में दुकान बंद कर के घर जा रहे सराफा व्यवसाई संतोष यादव को तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
  • संतोष यादव रोज की तरह उस रात भी लगभग 8:00 बजे अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी बाजार से कुछ दूरी पर बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे.
  • बदमाशों ने व्यवसायी को दौड़ाकर उसके ऊपर पिस्टल से लगातार दो फायर किये, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया.
  • वहीं बदमाश सर्राफा व्यवसायी का बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
  • घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
  • पुलिस सर्राफा व्यवसायी को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


चश्मदीदों का कहना है कि तीन अज्ञात बदमाश थे और सभी हेलमेट पहने हुए थे. सर्राफा व्यवसायी अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल चला रहे बदमाश ने एक फायर कर दिया, जिससे व्यवसायी घायल होकर वहीं गिर पड़ा. उसने उठकर फिर से भागने की कोशिश की, तभी दो बदमाशों ने दौड़ाकर फिर से गोली चला दी और उसके पास से बैग लेकर फरार हो गए. हम लोगों को पहले लगा कि कोई पटाखा जला रहा है और जब पास आकर देखा तो बदमाश व्यवसायी को दौड़ा रहे थे और एक बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठा था.
चश्मदीद

सर्राफा व्यवसायी को गोली मारी गई है. अस्पताल ले जाते वक्त व्यवसायी की मौत हुई है. वहीं घटनास्थल की छानबीन की जा रही है. आशंका यह है कि लूट के इरादे से हत्या की गई है.
संजय सिंह, सी ओ सदर




Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details