मिर्जापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा में देर रात पेट्रोल पंप पर एक शातिर सिरफिरा अपराधी आग लगाने के लिए माचिस लेकर पहुंचा. गनीमत यह रही कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की नजर अपराधी पर पड़ गई और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जब पेट्रोल पंप को आग लगाने पहुंचा अपराधी
मिर्जापुर में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात पेट्रोल पंप पर एक शातिर सिरफिरा अपराधी आग लगाने के लिए माचिस लेकर पहुंचा. इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की नजर अपराधी पर पड़ी और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी.
कोतवाली देहात क्षेत्र के मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर पैरोल पर छूटा अपराधी माचिस लेकर पहुंच गया. जहां उसे पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका. इस दौरान पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढे़ं-सरकार की अनोखी पहल, कैदी करेंगे पेट्रोल पंप का संचालन