मिर्जापुर: चुनार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर रविवार की सुबह सड़क किनारे हत्या कर फेंके गये शवों की शिनाख्त में एक बिहार का अपराधी निकला. दूसरा उसका चालक और तीसरा चालक का साथी. तीनों की गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हत्या की गई है. आईजी पीयूष श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने भी घटना स्थल का मौके पर पहुंचकर निरक्षण किया है.
डायरी में मिले नंबर से तीनों शवों की हुई पहचान
वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव के पास तीन युवकों के शव स्कॉर्पियो वाहन के कवर से ढका मिला था. सुबह सात बजे ग्रामीणों ने कवर के नीचे शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव के कपड़े से डायरी और डीएल बरामद किया. डायरी में मिले नंबर पर संपर्क किया तो बिहार के रोहतास जिले के थाना गोरारी के रहने वाले बिट्टू से बात हुई. बिट्टू ने बताया कि शनिवार की शाम को उसका भाई राजकुमार उर्फ पिंटू यादव स्कॉर्पियो लेकर निकला था.
इस तरह हुई है पहचान
पुलिस ने दो अन्य शवों की फोटो जब व्हाटसएप पर भेजी तो बिट्टू ने उनकी भी पहचान की. इसमें एक स्कॉर्पियो मालिक पिंटू कुमार अमरी तालाब करवरिया जिला सासाराम का रहने वाला है. वहीं दूसरा राजकुमार का साथी ओम कुमार जमुआ थाना गोरारी जिला रोहतास का रहने वाला है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.