मिर्जापुर:जनपद के जिगना थाना क्षेत्र में जुए के विवाद में एक युवक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मिर्जापुर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने लापरवाही बरतने वाले थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गावं का है. यहां गांव में 12 से 15 लोगों की मोजूदगी में बुधवार की शाम बभनी तालाब (भौरुपुर अजगना) के पास जुआ खेला जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार पहुंचे 3 बदमाशों ने गांव भिलगौर निवासी विक्की सिंह उर्फ विवेक सिंह पर ताबड़तोड़ फायर कर उनकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोबारा बदमाशों ने विक्की सिंह के सिर में कई फायर किया. हत्या करने के बाद बदमाशों ने लोगों से किसी से न बताने की धमकी देकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हत्या के मामले में पुलिस अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह और अखिलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है.