मिर्जापुर:जनपद में एक जुए का अड्डा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जिससे अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई. बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने जुआ खेल रहे एक युवक की गोली माकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया पुरानी रंजीश में हत्या की गई है. जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गांव की घटना है.
जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के बभनी तालाब (भौरुपुर अजगना) में बुधवार शाम को जुआ का खेला जा रहा था. जहां 12 से 15 लोग मौजदू थे, तभी वहां बाइक पर सवार तीन बदमाश विक्की सिंह पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए. जिससे विक्की सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जाते समय बदमाशों न दोबारा से विक्की के सिर में सटाकर दो गोली मारी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वहीं, गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरा मच गई.
वहीं, गोलियों की फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक विक्की सिंह खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल विक्की सिंह निजी वाहन से जिला मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने विक्की सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विक्कसी सिंह भिलगौर का निवासी था. थाना जिगना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह और अखिलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.