मिर्ज़ापुर:जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. संत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह से महिला इस कदर तंग आ गई कि उसने मासूम बच्ची के साथ जान दे दी. महिला और बच्ची की मौत से परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया. महिला के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जेठानी से विवाद को लेकर महिला ने यह कदम उठाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला के कुशियरिया गांव में उस समय हड़कम मच गया, जब मां बेटी का कुएं में शव उतराया हुआ मिला. बताया जा रहा है पारिवारिक विवाद को लेकर मां यशोदा अपनी नौ महीने की बेटी यामिनी को लेकर बुधवार की रात घर से निकली गई थी. गुरुवार सुबह उतराए हुए शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां व बेटी के दोनों शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. विवाहिता के भाई ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई का कहना है कि बहन की शादी 2021 में हुई थी तब से आए दिन परिवार वाले प्रताड़ित करते रहते थे.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी नेता और कॉलेज के प्रबंधक अकरम ने की आत्महत्या, रिवाल्वर और सुसाइड नोट मिला