उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल वालों से झगड़ा होने के बाद महिला ने 9 महीने की बेटी के साथ कर ली आत्महत्या - Suicide in Santnagar police station area

यूपी के मिर्जापुर में बेटी के साथ मां ने आत्महत्या कर ली. महिला ने यह कदम ससुराल वालों से झगड़ा होने के बाद उठाया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 4:34 PM IST

मिर्ज़ापुर:जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. संत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह से महिला इस कदर तंग आ गई कि उसने मासूम बच्ची के साथ जान दे दी. महिला और बच्ची की मौत से परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया. महिला के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जेठानी से विवाद को लेकर महिला ने यह कदम उठाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण.

जानकारी के मुताबिक संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला के कुशियरिया गांव में उस समय हड़कम मच गया, जब मां बेटी का कुएं में शव उतराया हुआ मिला. बताया जा रहा है पारिवारिक विवाद को लेकर मां यशोदा अपनी नौ महीने की बेटी यामिनी को लेकर बुधवार की रात घर से निकली गई थी. गुरुवार सुबह उतराए हुए शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां व बेटी के दोनों शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. विवाहिता के भाई ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई का कहना है कि बहन की शादी 2021 में हुई थी तब से आए दिन परिवार वाले प्रताड़ित करते रहते थे.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी नेता और कॉलेज के प्रबंधक अकरम ने की आत्महत्या, रिवाल्वर और सुसाइड नोट मिला

पड़रिया कला के कुशियरिया गांव की घटना.

भाई ने आरोप लगाया बहन यशोदा की जेठानी से खाना बनाने और घर के कम को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था. जेठानी ने अपने ससुर से कहा कि यशोदा कोई काम नहीं कर रही है. घर पर बैठकर खाना खा रही है. इसी से नाराज होकर बहन यशोदा ने बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. जब बुधवार रात में मां-बेटी दिखाई नहीं दी तो घर वालों ने तलाश की नहीं मिलने पर मुंबई रह रहे पति को फोन किया. पति ने ससुराल में फोन कर बताया बेटी लापता हो गई है फिर मायके और ससुराल वालों ने जब तलाश शुरू किया. इसी दौरान कुएं में उतराया हुआ मां बेटी का शव मिला.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत गांव पड़रियाकला में मां ने अपने मासूम बेटी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मृतका के मायके वाले मौजूद थे. मायके वाले के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में सेक्सटॉर्शन गिरोह से परेशान होकर व्यापारी ने की थी खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details