उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur New: मकान की दीवार गिरने से एक की मौत, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल - Death of Bhagwan Das Gupta in Mirzapur

मिर्जापुर में मकान निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक की मौत गई. वहीं, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

सीओ शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया
सीओ शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया

By

Published : Aug 13, 2023, 6:58 PM IST

मिर्जापुर में मकान की दीवार गिरी

मिर्जापुर: जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान के बगल की दीवार गिरने से मालिक की मौत हो गई. वहीं, 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कटरा कोतवाली इलाके के मोहल्ला बल्ली का अड्डा निवासी भगवान दास गुप्ता मकान का निर्माण करा रहे थे. मोहल्ला निवासी जोया ने बताया कि उनके मकान के बगल पड़ोसी की पुरानी दीवार अचानक भर-भराकर गिरने से मजदूर जोगिंदर, मोती चंद के साथ मकान मालिक भी नीचे दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने मकान मालिक को मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं. मजदूर जोगिंदर ने बताया कि अचानक दीवार गिरने से सभी नीचे दब गए. लेकिन, लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया.

सीओ शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मोहल्ला बल्ली का अड्डा निवासी एक शख्स 2 मजदूरों के साथ अपने मकान का निर्माण करा रहा था. इस दौरान उनके बगल के मकान की पुरानी दीवार गिरने से तीनों लोग नीचे दब गए. जहां मकान मालिक भगवान दास गुप्ता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मंदिर से लौट रही महिला के साथ गैंगरेप, जिला पंचायत सदस्य सहित दो के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details