मिर्जापुर:बुधवार को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और किराने की दुकान के आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेल ई-टिकट की कालाबाजारी (Black marketing of railway e-tickets in Mirzapur) कर रेलवे को चूना लगा रहे एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी यात्रियों को महंगे दाम पर टिकट बेचता था. युवक के पास से कई नए- पुराने टिकट मिले हैं.
पर्सनल यूजर ईडी से रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगाने वाले एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में युवक के पास से यात्रा के तीन ई-टिकट जिनका मूल्य 6325.25 रुपये और यात्रा के पहले 33 ई-टिकट जिसका मूल्य 79626.54 रुपये है, जब्त किए गए हैं. सभी रेल टिकट पर्सनल यूजर आईडी से बुक किए गए थे. आरोपी कई महीनों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और किराने की दुकान की आड़ में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था.
पूरी घटना कटरा कोतवाली इलाके के शुक्लहा मोहल्ला स्थित मां भगवती रेलवे आरक्षण केन्द्र नामक दुकान की है. वहां पुलिस की मदद से आरपीएफ ने छापेमारी कर सुधांशु भारती को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक लैपटॉप, कीबोर्ड और माउस, मोबाइल और 1000 रुपये नगद बरामद किये गये.