मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार शहर कोतवाली इलाके में एक युवक द्वारा एक 10 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की बात सामने आई है. पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि तारकापुर सोनकर बस्ती निवासी लक्ष्मण उर्फ निरहू उसके नाबालिग बेटे को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जहां उसके बेटे के साथ आरोपी ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. दर्द से कराहते हुए घर पहुंचने पर उसके बेटे ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए नाबालिग बेटे को जांच के लिए मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय में मेडिकल कराया. मेडिकल जांच के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.