मिर्जापुर :ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया. अभ्यर्थी कान में डिवाइस लगाकर नकल कर रहा था. केंद्र संचालक ने अभ्यर्थी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बरेली में भी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
स्लीपर में रखकर पहुंचा था डिवाइस :मिर्जापुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की पहली पाली की परीक्षा के दौरान पीपी की आवाज आने पर कक्ष निरीक्षक ने अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ लिया. इसकी सूचना केंद्र संचालक ने उच्च अधिकारियों को दी. उच्च अधिकारी मौके पहुंचकर पूछताछ करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. केंद संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया. छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्लीपर में रखकर परीक्षा कक्ष में पहुंचा था. इसके बाद कान में लगा लिया. डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पाया था, जिसके चलते पीपी की आवाज आने लगी.
क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. अभ्यर्थी जौनपुर से मिर्जापुर में परीक्षा देने आया था. पूरे गैंग का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा. बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा मिर्जापुर जनपद के 18 केंद्र पर कराई जा रही है. दो पालियों में यह परीक्षा 26 जून और 27 जून को हो रही है.