उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, साधु की मौत

मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई. इस हादसे में एक साधु की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 3:37 PM IST

मिर्जापुर : जिले में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक साधु की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार के पास हुआ.

मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार के पास रविवार को उस समय चीख-पुकार मच गई जब तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. कार में बैठे एक साधु की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सोनभद्र जनपद के मारकुंडी घाटी में स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी साधु स्वामी चरणआनंद सरस्वती को प्रयागराज से शनिवार की रात लगभग 11 बजे एक कार से उनके शिष्य वापस सोनभद्र ले जा रहे थे. रविवार सुबह जैसे राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार के पास पहुंचे की कार चालक को नीद आने लगी और तेज बारिश होने से सामने साफ दिखाई नहीं दिया. इससे कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में स्वामी चरण आनंद सरस्वती की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि कार पेड़ से टकरा गई है. इससे कार में सवार एक साधु की मौके पर ही मौत हो गई है तथा कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ेंः यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details