मिर्जापुर: जनपद में गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक जायरीन की मौत हो गई. जबकि 7 जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
वाराणसी के चुनार कोतवाली क्षेत्र निवासी संत लाल, मोहम्मद इश्तियाक, बानो, रेशमा, कलामुद्दीन, नेहा, साहिबा सुल्ताना और रशीदा अजमेर शरीफ से अजमेर सियालदा एक्सप्रेस ट्रेन से जियारत कर घर लौट रहे थे. इस ट्रेन का स्टॉपेज चुनार में नहीं था. मुगलसराय स्टेशन होने के कारण चुनार रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन डगमगपुर के पास रुक गई. उसमें बैठे जायरीन ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर रहे थे. उसी समय डाउन लाइन पर अगरतला राजधानी एक्सप्रेस आ गई. जिसकी चपेट में आने से युवती साहिबा सुल्ताना की मौत हो गई. वहीं, संत लाल, मोहम्मद इश्तियाक, बानो, रेशमा, कलामुद्दीन, नेहा और रशीदा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी.