उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल से रिहा होने के बाद हत्यारोपी ने गाड़ियों के काफिले के साथ मनाया था जश्न, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर में पुलिस ने जमानत मिलने के बाद हूटर बजाते हुए काफिले के साथ घर पहुचने जिंदाबाद के नारे और फटाखे फोड़ने के वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 4, 2023, 10:15 PM IST

जश्न का वायरल वीडियो

मिर्जापुर: हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी को जमानत मिलने के बाद हूटर बजाते हुए काफिले के साथ घर पहुचने जिंदाबाद के नारे और फटाखे फोड़ने के वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन लग्जरी गाड़ियों के साथ हत्या के आरोपी के नौ समर्थकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पूर्व समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार मौर्या भी शामिल है. सभी से पूछताछ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

मिर्जापुर में चर्चित हत्या कांड के आरोप में वाराणसी जेल में बंद आरोपी को जमानत मिलने के बाद हूटर बजाते वाहनों के काफिले साथ घर वापसी पर नारेबाजी और पटाखे से स्वागत का वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जेल से जमानत पर रिहा होने पर जश्न मनाने पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पूर्व समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार मौर्या भी है. इनके पास तीन वाहन बरामद कर सीज कर दिया है.

दरअसल, कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा बाजार में 20 जून 2022 की शाम को मुकेश मिश्रा उर्फ गोलू पंडित की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में वाराणसी जेल में बंद हत्यारोपी मनी यादव को 23 जून को कोर्ट से जमानत मिली थी. कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद वाराणसी जेल से एक जुलाई 2023 को गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए समर्थको के साथ घर पहुंचा था, जहां पर उसका स्वागत पटाखे और फूल मालाओं के साथ हुआ था.

इस दौरान मनी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी भी की थी. समर्थकों ने जिंदाबाद नारे के साथ ही शेर आया का भी नारा लगाया था. पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार में हर्ष तिवारी, प्राशू यादव, दीपक मौर्या, आयुष यादव, प्रदीप यादव, ओमप्रकाश सोनकर, अभिषेक मिश्रा, अतुल यादव उर्फ लवकुश और एक नाबालिग है. क्षेत्राधिकारी शहर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तीन गाड़ी सीज कर हत्या के आरोपी के नौ समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः पॉलिथीन में मिले 2 महिलाओं के अधजले शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details