मिर्जापुर:कटरा कोतवाली के शुक्लहा मोहल्ले में शनिवार दोपहर फर्जी आयकर अधिकारी बनकर व्यापारियों से वसूली करने के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. वसूली का वीडियो सामने आने पर एसपी ने एक दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. सभी पुलिसकर्मी मानव तस्करी रोधी इकाई से जुड़े हैं. मिर्जापुर में इनकी तैनाती है. एसपी के निर्देश पर कटरा कोतवाली में निलंबित दारोगा राकेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. वहीं, निलंबित तीन सिपाही शैलेंद्र, रामेश्वर और विशाल की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, कटरा कोतवाली के शुक्लहा मोहल्ले के व्यापारियों ने चार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को पकड़ा था. आरोप लगाया था कि मोहल्ले में व्यापारियों को डर दिखाकर उनसे पैसों की मांग कर रहे थे. व्यापारियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की. इसके बाद व्यापारियों ने चारों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.