मिर्जापुर:ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में सीधी जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई. अफरा-तफरी के बीच दर्शनार्थियों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना पर मिर्जापुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आग लगी बस को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में पाया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.
जानकारी के अनुसार, काठमांडू से 60 दर्शनार्थियों को लेकर एक बस मध्य प्रदेश के सीधी जनपद जा रही थी. बस जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ के नेशनल हाईवे-7 पर पहुंची थी. इसी दौरान बस के इंजन से अचानक धुंआ उठने लगा. चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को वहीं रोक दिया. इसके बाद बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए. देखते ही देखते बस में धुंआ के साथ आग की लपटें उठने लगी. इस दौरान सड़क से गुजर रहे सभी वाहन रुक गए. चालक ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.