मिर्जापुर:जनपद के पड़री थाना क्षेत्र में रविवार की शाम टायर फटने एक कार पलट गई. जहां कार में सवार 5 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बिहार राज्य के पटना जनपद के दिघा थाना क्षेत्र के रामजी चक दीघा गांव निवासी 12 श्रद्धालु 2 गाड़ियों से 11 अगस्त को घर से दर्शन पूजन करने निकले थे. जहां अन्य जगहों पर दर्शन पूजन करने के बाद सभी रविवार को मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम स्थित मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद शाम को सभी काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी दर्शन करने के लिए मिर्जापुर-वाराणसी राज मार्ग से जा रहे थे. उनकी गाड़ी पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के पास पहुंची थी. इसी दौरान एक कार का आगे का बांया पहिया फट गया. जहां अनियंत्रित होकर कार पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी श्रद्धालुओं को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.