मिर्जापुर: इजरायल-हमास जंग को लेकर जगह-जगह कोई हमास के समर्थन में तो कोई इजरायल के समर्थन में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, मिर्जापुर जिले में एक शख्स द्वारा हमास के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया के फेसबुक पर लालगंज के रहने वाले मुराद अली नामक शख्स ने हमास के समर्थन में पोस्ट किया था. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि कोई भी आपत्तिजनक सोशल मीडिया पर टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसको देखते हुए लालगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की टीम ने हमास के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया. लालगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर हमास संगठन के पक्ष में पोस्ट प्रसारित करने के बाद वायरल किया था. इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
बता दें कि जब से इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तब से देश भर में नेताओं से लेकर आमजन तक की सोशल मीडिया पर टिप्पणी देखने को मिल रही है. कोई इजराइल को सही बता रहा है तो कोई हमास के पक्ष में टिप्पणी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:इजराइल से लौटे छात्र का दर्द, कहा- खुद को बचाने के लिए हम लोग बंकर में छिपे थे, दहशत में गुजरा वक्त