उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुझे सिर्फ पढ़ना है, प्यार-व्यार के लफड़े में नहीं पड़ना, एक छात्रा की पुलिस से गुहार - कटरा कोतवाली छात्र

यूपी के मिर्जापुर जिले में एक छात्रा से पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. युवती का आरोप है कि एक युवक उसे परेशान कर रहा है. कॉलेज आते-जाते वक्त उससे छेड़छाड़ करता है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कटरा कोतवाली छात्र
कटरा कोतवाली छात्र

By

Published : Jul 8, 2023, 10:11 PM IST

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने दी जानकारी

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने मनचलों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया था. सड़क पर मनचले किसी महिला और बेटियों पर छेड़खानी करते हैं तो एंटी रोमियो टीम कार्रवाई करेगी. मगर, मिर्जापुर में पिछले डेढ़ साल से कॉलेज जाते समय छात्रा से छेड़खानी की जा रही है, जिससे एंटी रोमिया टीम, पुलिस और बजरंग दल सभी अनजान हैं. आखिर में परेशान होकर छात्रा ने खुद ही कटरा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.

कटरा कोतवाली छात्र पीड़ित छात्रा के मुताबिक, उसकी दोस्ती एक विशेष समुदाय की लड़की से है. दोनों की दोस्ती के चलते छात्रा की जान-पहचान सहेली भाई से हो गई. आरोप है कि छात्रा सहेली ने उसे अपने घर बुलाया और अपने भाई के साथ उसकी फोटो खिंचवाई. इसके बाद सहेली और उसका भाई फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे. उसका भाई जबरन छात्रा से बात करना चाहता है. कॉलेज जाते हुए रास्ते में छात्रा से छेड़छाड़ करता और विरोध करने पर गाली देता है. इतना ही नहीं, तेजाब से जलाने और गायब करने का धमकी देता है.

पीड़ित छात्रा ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया कि पढ़ाई बीच में छूट न जाए इस डर के कारण पिछले डेढ़ साल से परिजनों को नहीं बताया. जबरन लड़का घर भी बुलाता था, छात्रा कई बार हाथ जोड़कर कहती थी उसे छोड़ दो उसे पढ़ाई करनी है. इसके बावजूद भी वह छात्रा को परेशान करता है. शनिवार को लड़के ने छेड़खानी की तो छात्रा रोते-बिलखते हुए पुलिस से कहा, 'प्लीज सर, मेरी हेल्प कीजिये मुझे इन सब लफड़ों में नहीं पड़ना है, मुझे आगे पढ़ना है'.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. तहरीर देने वाली छात्रा आरोपी के बहन के साथ में रील भी बनाते थे, जिससे इन लोगों की ज्यादा नजदीकियां थी. कुछ पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः नशे में धुत पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details