उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी-मोदी को लेकर हुई बहस के बाद दूल्हे के चाचा पर गाड़ी चढ़ाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार - driver boarded car in Kolahi village

यूपी के मिर्जापुर में सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर हुई बहस के बाद क्रोधित ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Yogi Modi argument in Mirzapur
Yogi Modi argument in Mirzapur

By

Published : Jun 13, 2023, 5:34 PM IST

मिर्जापुरः सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर हुई बहस के बाद दूल्हे के चाचा पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दूल्हे के चाचा के हत्या के आरोप में चालक अमजद खान को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि सभी बराती को रास्ते में एक-एक कर उतारते चले आ रहा था, क्योंकि मुझे अगले लग्न में जाना था. जब उसने कहा कि सभी एक जगह उतर जाएं, एक-एक उतारने से समय लग रहा है. इसी को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दूल्हे के चाचा राजेश धर दुबे भी उतर गए वह बोलेरो के सामने से मुड़ गए. इस दौरान बोलेरो चल पड़ी थी, जिससे उन्हें टक्कर लग गया और उनकी मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जबकि परिजनों ने तहरीर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को लेकर राजनीतिक बहस हो रही थी. इस दौरान ड्राइवर से कहासुनी हो गई. इसके बाद ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को नीचे उतार दिया. इस पर दूल्हे के चाचा ने कहा कि गाड़ी नहीं जाने देंगे. इससे नाराज होकर आरोपी चालक अमजद खान ने गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गया था.

बता दें कि कोलाही गांव के रहने वाले राजेशधर दुबे (50) वर्ष अपने भाई राकेश धर दुबे के लड़के की शादी में मिर्जापुर गए हुए थे. शादी से सोमवार की सुबह बोलेरो गाड़ी में 5 लोग बैठकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान कुछ बाराती रास्ते मे उतर गए. वहीं, वर्ग विशेष के ड्राइवर और मृतक राजेश धर दुबे में मोदी-योगी के नाम पर गाड़ी में राजनीति बहस होने लगी. जिससे नाराज ड्राइवर अमजद ने राजेश धर दुबे को नीचे उतार दिया, इसके बाद राजेश धर दुबे ने कहा कि नहीं जाने देंगे. फिर ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाकर कुछ दूरी तक घसीटते हुए मौके से फरार हो गया. इस हादसे में राजेश धर दुबे की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को जेल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-दूल्हे के चाचा और ड्राइवर में मोदी-योगी को लेकर हुई बहस, चालक ने चढ़ा दी गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details