मिर्जापुरः सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर हुई बहस के बाद दूल्हे के चाचा पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दूल्हे के चाचा के हत्या के आरोप में चालक अमजद खान को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि सभी बराती को रास्ते में एक-एक कर उतारते चले आ रहा था, क्योंकि मुझे अगले लग्न में जाना था. जब उसने कहा कि सभी एक जगह उतर जाएं, एक-एक उतारने से समय लग रहा है. इसी को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दूल्हे के चाचा राजेश धर दुबे भी उतर गए वह बोलेरो के सामने से मुड़ गए. इस दौरान बोलेरो चल पड़ी थी, जिससे उन्हें टक्कर लग गया और उनकी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जबकि परिजनों ने तहरीर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को लेकर राजनीतिक बहस हो रही थी. इस दौरान ड्राइवर से कहासुनी हो गई. इसके बाद ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को नीचे उतार दिया. इस पर दूल्हे के चाचा ने कहा कि गाड़ी नहीं जाने देंगे. इससे नाराज होकर आरोपी चालक अमजद खान ने गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गया था.