मिर्जापुर:जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण की देख-रेख में गांव में एक कूड़े घर निर्माण कराया जा रहा था. इस कूड़े घर के निर्माण का गांव के ही अमित सिंह द्वारा विरोध किया जा रहा था. उन्होंने अपनी जमीन बताकर कूड़े घर को निर्माण करने से मना कर दिया था. इसके बावजूद भी प्रधान प्रतिनिधि द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार की देर रात दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान प्रतिनिधि और मजदूरों पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. इस हमले में प्रधान प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान गांव में तनाव का माहौल बन गया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई.