मिर्जापुर:प्रेमी युगल का मड़िहान थाने के बोर्ड के सामने सिंदूर डालकर शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है प्रेमी युगल मड़िहान थाना क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले हैं.
प्रेमी मनोज कुमार सूरत में किसी फैक्ट्री में काम करता था. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से वह वापस अपने गांव लौट आया. इस दौरान गांव की ही लड़की नेहा से उसे प्यार हो गया. दोनों अलग बिरादरी होने के बावजूद भी एक दूसरे को चाहने लगे और साथ में जीने मरने की कसमें खाईं.
बिरादरी अलग होने के चलते दोनों परिवारों के बीच शादी के लिए सहमति नहीं बन पाई तो सामाजिक बंधन तोड़ते हुए प्रेमी घर से बाहर जाने के लिए निकल पड़े. इसकी जानकारी जब युवती की मां को हुई तो वह दोनों को रास्ते से पकड़कर थाने ले गई. जहां बालिग होने की वजह से पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया.
इस दौरान युवती मां के साथ वापस घर जाने को तैयार नहीं देखकर मां ने युवक के सामने यह शर्त रख दी कि ठीक है वह शादी के लिए तैयार है, लेकिन शादी के बाद दोनों को गांव में रहना पड़ेगा. शर्त को युवक ने स्वीकार कर थाने के बाहर प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए और वहां खड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. वीडियो 19 नवंबर का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढे़ं-थाने में हुई युवक की शादी, वजह जान चौंक जाएंगे आप