उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुमटी चलाने वाले दंपति ने मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर किया देहदान, भागवत कथा से हुए थे प्रभावित - Couple body donation in Mirzapur

पीएम नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस पर मिर्जापुर के एक बुजुर्ग दंपति ने देहदान किया है. इस बार मोदी के जन्मदिवस पर अंगदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

ौ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 1:19 PM IST

बुजुर्ग अमरनाथ ने बताया.

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर मिर्जापुर के एक दंपती ने अपना देहदान कर दिया है. दंपति ने कहा कि उनके मरने के बाद उनका शरीर जन कल्याण के काम आ सकेगा. गुमटी चलाकर रोजी-रोटी चलाने वाले दोनों मेडिकल कॉलेज को देहदान करने वाले पहले दंपति बन गए हैं.

देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर साल 17 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाता है. उनके जन्मदिन को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस बार जनपद में 5 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें एक कार्यक्रम अंगदान भी है. भागवत कथा में विंध्याचल के अटल चौक निवासी एक बुजुर्ग अमरनाथ गुप्ता (72) ने महाराज से सुना कि महर्षि दधीचि ने इंद्र के कल्याण के लिए अपना अस्थि दान कर दिया था. इस कथा से प्रभावित होकर बुजुर्ग ने अपना देहदान करने का निर्णय लिया है. इस दौरान बुजुर्ग अमरनाथ को पता चला कि मोदी के जन्मदिन पर अंगदान का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके बाद बुजुर्ग ने निर्णय लिया कि वह मोदी के जन्मदिन पर देहदान करेंगे. इसकी जानकारी जब उनकी पत्नी उमा देवी को हुई तो उन्होंने भी देहादान करने का निर्णय लिया. मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर में देहदान करने वाले वह जनपद के पहले दंपति बन गए हैं.


दंपति ने मेडिकल कॉलेज में दान किया देह
विंध्याचल अटल चौराहा के पास गुमटी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के दतिया स्थित वह अनामय आश्रम में अपने गुरु के यहां गए हुए थे. वहां भागवत कथा चल रही थी. भागवत सुना रहे महाराज ने महर्षि दधीचि के अस्थि दान के बारे में बता रहे थे. उसी भागवत कथा को सुनकर उन्होंने निर्णय लिया कि वह भी देहदान करेंगे. जिससे उनकी शरीर जनकल्याण के काम में आ सके. इसके बाद हाल ही में उन्हे समाचार के माध्यम से पता चला कि मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अंगदान का कार्यक्रम भी होने वाला है. इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर वह देहदान करेंगे. इस बात की जानकारी जब उनकी पत्नी को हुई तो वह भी देहदान करने के लिए तैयार हो गई. इसके बाद उन्होंने अपने बेटों को बताकर मेडिकल कॉलेज में देहदान कर दिया.


मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरबी कमल ने फोन पर बताया कि प्रधानमंत्री ने मोदी के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर एक दंपती ने देहदान किया है. जिन्होंने शपथ पत्र भरकर प्रस्तुत कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के वह पहले दंपति हैं. जिन्हें देहदान करने पर कागजात सौंपा गया है


यह भी पढ़ें- देहदानियों के परिजनों को KGMU में मिलेगा नि:शुल्क इलाज, प्रस्ताव पर लगी मुहर

यह भी पढ़ें- PM Modi 73rd birthday: पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, देशभर से मिल रही बधाईयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details