मिर्जापुर:मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के लिए किए जा रहे ध्वस्तीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को आयुक्त विध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार विंध्याचल पहुंचे. दोनों ने मां विध्यवासिनी परिक्रमा पथ के कार्यों का निरीक्षण किया. आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में है. कार्य में तेजी लाकर इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य की वजह से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
आयुक्त ने कॉरिडोर का लिया जायजा
प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरिडोर के कार्य का निरीक्षण करने विंध्याचल मंडलायुक्त और जिलाधिकारी पहुंचे. मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने विंध्याचल पहुंचने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर परिसर में परिक्रमा करने के बाद विंध्य कारिडोर के लिए अधिग्रहित भवनों को गिराने की प्रक्रिया का जायजा लिया. आयुक्त और जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, पक्का घाट, जयपुरिया गली, पाठक गली, पक्काघाट गली, पक्का घाट जाकर गंगा घाटों का भी निरीक्षण किया. आयुक्त ने ईओ नगर पालिका को घाटों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए. साथ ही परिक्रमा पथ के लिए शीघ्र ही भूमि के समतलीकरण का कार्य पूरा कराने की हिदायत दी.