मिर्जापुर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला मंडलीय अस्पताल में अलग से कोरोना वायरस वार्ड बनाया है. डाक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. इससे यहां पहुंचने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जांच और इलाज हो सके. हाल ही में चीन से लौटे मिर्जापुर के 14 लोगों की जांच की गई है, हालांकि किसी में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं मिले हैं.
जिला मंडलीय अस्पताल में बनाया गया कोरोना वायरस वार्ड. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. कोरोना से निपटने के लिए जिला मंडलीय अस्पताल में एक कक्ष में 6 बेड का कोरोना वायरस वार्ड बनाया गया है. इसमें तीन डॉक्टरों की टीम कोरोना वायरस को लेकर जांच पड़ताल और इलाज करेंगी. कोई संदिग्ध मरीज अस्पताल में आता है तो उसका पूरा इलाज किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देश
ओपीडी और इमरजेंसी में सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बीमारी से संबंधित लक्षण वाले मरीजों पर तुरंत रिपोर्ट देंगे. फिलहाल इस बीमारी से मिर्जापुर में किसी भी मरीज में पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिले में चीन से लौटने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उनका फॉलोअप करने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय से आया है.
इसे भी पढ़ें- बढ़ते साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश, प्रदेश में खुलेंगे साइबर क्राइम के 16 और थाने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महीने के अंदर चीन से लौटे 9 लोगों के बारे में बताया था. जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चीन से लौटने वाले ऐसे लोगों के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि कुल 14 लोग पढ़ाई, नौकरी या अन्य किसी कारण से चीन गए थे. इसमें कटरा कोतवाली क्षेत्र से पांच, शहर कोतवाली क्षेत्र से तीन, चुनार और विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र से एक-एक, अहरौरा कोतवाली से एक, देहात कोतवाली से दो लोग हैं. सभी लोगों की जांच की गई तो कोरोना वायरस नहीं पाया गया.