मिर्जापुर: संविदा पर काम करने वाले एम्बुलेंस कर्मियों ने भूख हड़ताल की. GVK EMRI कंपनी की 108, 102 और एएलएस एम्बुलेंस पर तैनात संविदा कर्मियों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों की मनमानी के चलते दो महीने से सैलरी नहीं मिल रही है. जो आती है वह कटकर मिलती है और ग्रेच्युटी खत्म की जा रही है. जबकि कोरोना महामारी के दौरान वह अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश कमेटी जैसा निर्णय लेगी उसी तरह वह काम करेंगे. फिलहाल ये लोग जिले में एम्बुलेंस सुचारू रूप से चलाते हुए भूख हड़ताल में शामिल हुए.
सेवा देते हुए भूख हड़ताल
प्रदेश कमेटी के आह्वान पर स्वास्थ्य विभाग की सरकारी एम्बुलेंस के संविदा कर्मचारी शनिवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे. मिर्जापुर में भी महिला अस्पताल परिसर में जीवीके इएमआरआई कंपनी की 108 ,102 और एएलएस एम्बुलेंस में संविदा पर तैनात कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के कारण भूख हड़ताल पर हैं. इन कर्मचारियों का आरोप है कि संस्था कई महीनों से वेतन भुगतान समय पर नहीं कर रही है, जिसके चलते कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.