मिर्जापुरः प्रदेश सरकार ने विद्युत विभाग में आसान किश्त योजना की शुरूआत की थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए सोमवार को भयंकर ठंड में भी जिले के फतहा विद्युत विभाग कार्यालय पर लोगों की भीड़ लगी रही. इस भयंकर ठंड में कुछ उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे. वहीं कुछ उपभोक्ता विद्युत बिल सुधार एवं विद्युत बिल जमा करने में लगे हुए थे.
भयंकर ठंड में भी योजना का लाभ लेने पहुंचे लोग
लंबे समय से बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने सरचार्ज माफी का तोहफा दिया था. कॉरपोरेशन ने 4 किलो वाट भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 31 दिसंबर तक बिजली बिलों में 100 फीसद माफी की योजना शुरू की है. इसका लाभ शहरी और ग्रामीण सभी उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराने पर मिल सकेगा.
रजिस्ट्रेशन का अंतिम समय31 दिसंबर 2019
31 दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है. इसके कारण उपभोक्ता गलन भरी ठंड में भी भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने और बिल जमा कराने विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे.