उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: फेसबुक पर CAA के संबंध में कॉन्स्टेबल ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, निलंबित - हेड कांस्टेबल को किया गया निलंबित

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के हेड कॉन्स्टेबल नौशाद खान को निलंबित कर दिया गया है. नौशाद खान ने CAA को लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर दिया था, जिसे लेकर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया.

etv bharat
निलंबित हेड कांस्टेबल नौशाद खान

By

Published : Dec 20, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले के थाना अदलहाट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नौशाद खान को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि नौशाद खान फेसबुक अकाउंट से CAA के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. इस पर पुलिस अधीक्षक ने हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. नौशाद ने अपने फेसबुक अकाउंट से CAA को लेकर सरकार के विरोध में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: CAA को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

  • सिपाही ने नागरिकता कानून और दिल्ली के जामिया मिलिया में हुए कार्रवाई पर गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा था.
  • फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस्तीफे की मांग करने वाले सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है.
  • यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.

CAA को लेकर किया था भड़काऊ पोस्ट

  • नौशाद खान अपने फेसबुक अकाउंट से CAA और उसके विरोध में भड़काऊ पोस्ट शेयर किया था.
  • उसने एक पोस्ट हाल ही में जामिया विश्वविद्यालय को लेकर शेयर किया है.
  • इस पोस्ट में जामिया में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता की बात कही गई है.
  • जामिया में हुई कार्रवाई को लेकर सोनल नाम के एक फेसबुक अकाउंट के पोस्ट को शेयर किया है.
  • जामिया की घटना को लेकर गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग की गई है.
  • फेसबुक पर शेयर किए जाने वाला पोस्ट ट्विटर के माध्यम से वायरल होने लगा.
  • पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सिपाही नौशाद को तत्काल निलंबित करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details