उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में तैनात कांस्टेबल की डेंगू से हुई मौत, पार्थिव शरीर को एसपी ने दिया कंधा - सिपाही के शव को तिरंगे से ढका

मिर्जापुर में कांस्टेबल की डेंगू से मौत (Constable died of dengue) हो गई. कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को एसपी ने कंधा दिया.एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:17 PM IST

एसपी अभिनंदन ने दी जानकारी

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में डेंगू से लगातार मौते हो रही है. ताजा मामला मिर्जापुर देहात कोतवाली के पीआरवी 1080 में तैनात सिपाही राहुल की डेंगू से मौत हो गई. सिपाही की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को बुधवार पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस कर्मियों ने मृतक सिपाही के शव को तिरंगे से ढका और इसके बाद एसपी अभिनंदन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ तमाम पुलिस अफसरों ने भी पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित किए.

पुलिस लाइन पहुंचे मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल देख एसपी ने उन्हें ढांढस बंधाया.परिजन शव लेकर कौशाम्बी जाने लगे तो एसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान पुलिस लाइन में माहौल पूरी तरह से गमगीन था. अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से साथी सिपाही को अंतिम सलामी दी. एसपी अभिनदंन ने सिपाही की मौत को पुलिस महकमे के लिए क्षति बताई है.

इसे भी पढ़े-Watch:सूना है आंगन, सूना है मन...सुनाकर कांस्टेबल अफसाना डीसीपी ट्रैफिक से लिपटीं, हर कोई हुआ भावुक

मृतक सिपाही राहुल टिकरडीह थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के रहने वाले थे. वर्तमान नियुक्ति पीआरवी 1080 थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर में थी. सिपाही राहुल की 16 अक्टूबर को अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर इलाज के लिए के पापुलर अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल विन्ध्याचल लेकर जाया गया. जहां डाक्टर द्वारा बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए सिपाही को उच्च मेडिकल संस्थान पीजीआई लखनऊ के लिये रेफर किया गया. लेकिन, इलाज के दौरान 17 अक्टूबर को डॉक्टरों ने राहुल को मृत्यु घोषित कर दिया.

यह भी पढ़े-पुलिस ने किया खुलासा, महिला कांस्टेबल को अनीस ने नहीं बनाया था पहला शिकार, नाबालिग का किया था अपहरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details