मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में डेंगू से लगातार मौते हो रही है. ताजा मामला मिर्जापुर देहात कोतवाली के पीआरवी 1080 में तैनात सिपाही राहुल की डेंगू से मौत हो गई. सिपाही की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को बुधवार पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस कर्मियों ने मृतक सिपाही के शव को तिरंगे से ढका और इसके बाद एसपी अभिनंदन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ तमाम पुलिस अफसरों ने भी पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित किए.
पुलिस लाइन पहुंचे मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल देख एसपी ने उन्हें ढांढस बंधाया.परिजन शव लेकर कौशाम्बी जाने लगे तो एसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान पुलिस लाइन में माहौल पूरी तरह से गमगीन था. अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से साथी सिपाही को अंतिम सलामी दी. एसपी अभिनदंन ने सिपाही की मौत को पुलिस महकमे के लिए क्षति बताई है.