मिर्जापुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी सोमवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान राजस्थान में राजनीतिक घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत मानता हूं. जो लोग पहले कहा करते थे कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. उनके जुबान पर ताला लग जाना चाहिए. यह अभिव्यक्ति की आजादी है. बहुत ही अनुशासित ढंग से बहुत ही सुखद परिणाम आएंगे.
बता दें कि मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में सोमवार से शारदीय नवरात्रि का मेला शुरू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी विंध्याचल धाम पहुंचे थे. यहां उन्हों मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि वो कई सालों से नवरात्रि में मिर्जापुर आकर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेते हैं. मां से अपने परिवार और रामपुर वालों के साथ देश के अमन-चैन के लिए प्रार्थना करते हैं.