मिर्जापुर:नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बलिया कांड को लेकर यूपी सरकार और बीजेपी विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराध में भी अब जाति धर्म की बात कर रही है. उन्होंने मुख्य आरोपी के पुलिस की गिरफ्त से भागने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने बिहार में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि रामविलास पासवान का नीतीश का साथ छोड़ने का मतलब है कि नीतीश की कश्ती डूबी है. कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ मोदी जिम्मेदार हैं.
वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलिया कांड को लेकर योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बलिया कांड यह दर्शाता है कि पुलिस और प्रशासन का खौफ अब प्रदेश में नहीं रहा. जिस तरह से सीओ और एसडीएम के सामने 25 राउंड गोलियां चलाई जाती हैं और पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भाग निकलता है, यह चिंता का विषय है. प्रमोद तिवारी ने बलिया के क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक का तर्क है कि आत्मरक्षा में गोली चलाई. हमारा मानना है कि आत्मरक्षा में कोई व्यक्ति हल्का बल प्रयोग कर सकता है, मगर 25 राउंड गोली नहीं चला सकता. बीजेपी अब अपराध में भी जाति और धर्म की राजनीति कर रही है. भारतीय जनता पार्टी अब हर मोर्चे पर असफल हो गई है. अब जाति और धर्म के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पास कोई सहारा नहीं रह गया है.
बिहार में राजद और कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार