उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कांग्रेस को मजबूत करने के लिये स्कूलों में परीक्षा, पूछे गांधी परिवार से जुड़े सवाल! - गांधी परिवार से जुड़े सवालों की रही भरमार

यूपी के मिर्जापुर में बैरिस्टर यूसुफ इमाम माध्यमिक कॉलेज इमामबाड़ा में "मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है" शीर्षक से रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस परीक्षा में 3000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुये.

कांग्रेस को मजबूत करने के लिये स्कूलों में परीक्षा

By

Published : Sep 2, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में फिर से अपनी जड़े मजबूत करने के लिए कांग्रेस पहली बार युवा वोटर्स पर फोकस कर रही है. अगले कुछ सालों में मतदाता बनने जा रहे युवाओं के लिए कांग्रेस ने मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है शीर्षक से रविवार को प्रदेश भर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की.

वहीं जनपद के बैरिस्टर यूसुफ इमाम माध्यमिक कॉलेज इमामबाड़ा में भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 3000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुये. इस प्रतियोगिता में ज्यादातर सवाल राजीव गांधी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों से संबंधित थे.

कांग्रेस को मजबूत करने के लिये स्कूलों में परीक्षा
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: घर-घर पहुंचने की मुहिम का कांग्रेस ने किया आगाज

'मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है' शीर्षक से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन:

  • राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में रविवार को जीके कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की.
  • वहीं जनपद के बैरिस्टर यूसुफ इमाम माध्यमिक कॉलेज इमामबाड़ा में भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया.
  • शहर के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के 3000 से ज्यादा छात्र-छात्रायें शामिल हुये.
  • विद्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि क्लासरूम फुल हो जाने के बाद विद्यार्थियों ने नीचे बैठकर परीक्षा दी.
  • इस प्रतियोगिता में ज्यादातर सवाल राजीव गांधी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों से संबंधित थे.
  • दिलचस्प है कि इस प्रश्न पत्र में एक सवाल बीजेपी से भी जुड़ा था.
  • वह सवाल था कि मानवीय मूल्य को सहराते हुए यह वक्तव्य किस बीजेपी नेता ने दिया था अगर मैं जिंदा हूं तो राजीव गांधी की वजह से.

परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों का कहना है
हम लोग जीके कंपटीशन देने आए हैं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इसमें राजीव गांधी के बारे में सबसे ज्यादा प्रश्न है साथ ही और जो शेष प्रश्न है, वह भी गांधी परिवार से ही जुड़े और उनके उपलब्धियों के बारे में है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details