उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए घोसी से राजमंगल यादव को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश - घोसी विधानसभा उपचुनाव

यूपी में होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की नई सूची जारी कर दी है. जहां पार्टी ने घोसी विधानसभा से राजमंगल यादव को टिकट दिया है. दरअसल घोसी विधानसभा की सीट बीजेपी विधायक रहे फागू चौहान के बिहार के राज्यपाल बन जाने के बाद खाली हुई थी.

राजमंगल यादव

By

Published : Sep 16, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीते शुक्रवार उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद किया गया है. जहां कांग्रेस ने इगलास से उमेश कुमार दिवाकर, टुंडला से स्नेहलता, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर, जलालपुर से सुनील मिश्रा और घोसी से राजमंगल यादव को टिकट दिया है.

टिकट मिलने पर समर्थकों ने मनाया जश्न.

कांग्रेस ने घोसी विधानसभा से राजमंगल यादव को बनाया प्रत्याशी
मऊ की घोसी विधानसभा की सीट भाजपा विधायक रहे फागू चौहान के बिहार के राज्यपाल बन जाने के बाद खाली हो गई है. ऐसे में उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल भी गर्म हो गया है. कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है जबकि भाजपा और सपा ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है.

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए युवा प्रत्याशियों पर खेला दांव
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा चेहरों पर अधिक भरोसा जताया है. घोसी से राजमंगल यादव को टिकट मिलने का बाद युवा कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. राजमंगल यादव कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुके हैं. वह किसानों से जुड़े रहे हैं साथ ही उन्हें प्रियंका गांधी की टीम का भी सदस्य बताया जाता है.

पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाईं खुशियां
घोसी क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं. प्रियंका गांधी की टीम के युवा कांग्रेसी नेता सावंत सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राजमंगल यादव कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता और नौजवान हैं. प्रियंका गांधी ने उनकी योग्यता को पहचान कर उन्हें टिकट दिया है.

जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मन्नान खान ने ईटीवी भारत से कहा कि लंबे समय के बाद कांग्रेस ने उचित फैसला लिया है. राजमंगल यादव के पिता भी कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता और सामाजिक व्यक्ति रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details