उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: शहरों की तर्ज पर अब गांव में भी बनेंगे सामुदायिक शौचालय - मिर्जापुर समाचार

मिर्जापुर जिला में अब शहरों की तर्ज पर गांव में भी सामुदायिक शौचालय बनने जा रहा है. इसके तहत जनपद के 809 ग्राम पंचायतों में एक-एक शौचालय बनवाया जाएगा. इसके लिए ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव बनाकर जल्द विभाग को देने को कहा गया है.

शहरों की तर्ज पर अब गांव में भी बनेंगे सामुदायिक शौचालय.
शहरों की तर्ज पर अब गांव में भी बनेंगे सामुदायिक शौचालय.

By

Published : Jun 10, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: बिना शौचालय वाले परिवारों के लिए सरकार अब शहरों की तर्ज पर गांव में भी सामुदायिक शौचालय बनवाने जा रही है. जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद के 809 ग्राम पंचायतों में एक-एक शौचालय बनवाया जाएगा. इसके लिए ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव बनाकर जल्द विभाग को देने को कहा गया है, जिससे निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके.

ग्राम प्रधानों से मांगा गया प्रस्ताव
जनपद ओडीएफ होने के बाद कुछ परिवार ऐसे हैं, जो अलग हुए हैं या जिनके शौचालय नहीं बन पाए थे. वह सामुदायिक शौचालय में शौच के लिए जा सकेंगे, जिससे खुले में शौच से शत-प्रतिशत गांव मुक्त होंगे. सभी 809 ग्राम पंचायतों से ग्राम प्रधानों को कहा गया है कि प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द विभाग को दें, जिससे निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके.

ग्राम पंचायतों में बनेगा एक-एक सामुदायिक शौचालय
डीपीआरओ अरविंद कुमार का कहना है कि शासन से निर्देश मिला है कि सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाय. इसके लिए 14वें वित्त राज्य और मनरेगा के द्वारा 2 सीटर, 4 सीटर, 6 सीटर वाले आवश्यकता अनुसार शौचालय ग्राम प्रधान निर्माण करा सकते हैं. जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा. जनपद ओडीएफ है, इसके बाद भी कुछ लोग छूट गए थे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details