मिर्जापुर:शहरों की तर्ज पर अब जिले के गांव में भी सामुदायिक शौचालय बनने जा रहे हैं. इस सिलसिले में कोन ब्लॉक पहुंचे डीएम और सीडीओ ने फावड़ा चलाकर कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है. एक साथ मंगलवार को जनपद में लगभग 650 ग्राम पंचायतों में एक-एक शौचालय बनाने का काम शुरू हो गया है, जिसे 30 जून तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बिना शौचालय वाले परिवारों और शादी बरात कार्यक्रम में बाहर से आए लोग इस सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करेंगे. इस निर्माण कार्य में लगभग चार हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है.
635 जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण होना है. जिसके लिए कोन ब्लॉक के हुसैनीपुर गांव में जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कराकर खुद फावड़ा चलाया और इस कार्य का शुभारंभ किया. शौचालय के सामने सहजन का वृक्ष भी लगाया. इसी के साथ जनपद में मंगलवार को एक साथ 635 जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक साथ शुरू कराया गया है.