उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता हत्याकांड मामलाः सांसद और मंत्री की गाड़ी रोककर किया हंगामा - जांच में जुटी मिर्जापुर पुलिस

यूपी के मिर्जापुर में भाजपा नेता हत्याकांड मामले का सीबीसीआईडी जांच की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने सांसद अनुप्रिया पटेल और मंत्री दारा सिंह चौहान की गाड़ी को रोककर घेराव किया.

सांसद और मंत्री की गाड़ी रोककर किया हंगामा
सांसद और मंत्री की गाड़ी रोककर किया हंगामा

By

Published : Dec 25, 2020, 8:21 PM IST

मिर्जापुर:भाजपा नेता हत्याकांड मामले का सीबीसीआईडी जांच की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने सांसद अनुप्रिया पटेल और मंत्री दारा सिंह चौहान की गाड़ी को रोककर घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण लगभग आधे घंटे सांसद और मंत्री की गाड़ी के आगे खड़े रहे. ग्रामीणों ने दोनों गाड़ियों का घेराव कर नारेबाजी की. किसान संवाद कार्यक्रम के स्थल से जाते समय ग्रामीणों ने छानबे ब्लॉक परिसर में ही विरोध हंगामा किया.

मिर्जापुर में किसान संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

सीबीसीआईडी की मांग को लेकर हंगामा
मिर्जापुर में बीजेपी नेता गुड्डू चौबे की हत्या मामले की जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सीबीसीआईडी जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को किसान संवाद कार्यक्रम के बाद जमकर हंगामा किया है. कार्यक्रम के बाद जैसे ही जिले की सांसद और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान गाड़ी में बैठकर निकलने लगे तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों की गाड़ी को घेर लिया.

सीएम से बात करने को लेकर अड़े ग्रामीण
सांसद अनुप्रिया पटेल की गाड़ी आगे और मंत्री दारा सिंह चौहान की गाड़ी पीछे थी. विरोध जताते हुए लगभग आधे घंटे दोनों के गाड़ी के आगे परिजन खड़े रहे. इस दौरान डीएम एसपी और सांसद के काफी समझाने के बाद भी परिजन मुख्यमंत्री से बात करने को लेकर अड़े रहे. हंगामा बढ़ते देख गाड़ी से उतरकर सांसद अनुप्रिया पटेल ने परिजनों से एक-एक करके बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर ग्रामीण माने. इसके बाद सांसद अनुप्रिया पटेल और मंत्री दारा सिंह चौहान की गाड़ी आगे रवाना हो सकी.

पुलिस ने दिया आश्वासन
हंगामा और विरोध कर रहे ग्रामीणों और परिजनों से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी बात की. उन्होंने कहा कि आप लोग आइए मामले को समझ कर कार्रवाई की जाएगी. जब से मैं यहां पर आया हूं. आप लोग कभी हमसे मिले नहीं हैं. कोई आरोपी खुला नहीं घूमेगा उसको पकड़ा जाएगा. इस वार्ता के बाद कहीं जाकर परिजन माने.

क्या था पूरा मामला
दरअसल थाना विंध्याचल के विजयपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार चौबे उर्फ गुड्डू चौबे की 29 मार्च 2019 में सीता कुंड के पास हत्या कर दी गई थी. आज तक आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने पर आक्रोशित परिजन इस मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि हर जगह जाने पर केवल आश्वासन दिया जाता है, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हम जानना चाहते हैं, हत्यारा कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details