मिर्जापुर:पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने मिर्जापुर जोन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मिर्जापुर जोन 90 फीडर हाईक्लास चिन्हित किए गए हैं. बैठक में ओपी दीक्षित ने इन फीडरों के लाइनलॉस को अक्टूबर तक 15 प्रतिशत नीचे लाने का निर्देश दिया. साथ ही बताया कि मिर्जापुर जोन में 1847 अनपेड कनेक्शन हैं, जिनके 57 करोड़ बकाया है. वहीं 5 से 10 किलोवाट के 1383 उपभोक्ता हैं, जिन पर 28 करोड़ से ज्यादा बकाया है. ये उपभोक्ता यदि बिल जमा नहीं करते हैं तो सभी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने शहर के फतहा मुख्य अभियंता कार्यालय पर मिर्जापुर जोन के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक अगस्त से चल रहे वसूली अभियान में और तेजी लाने के लिए निर्देश दिए. मिर्जापुर क्षेत्र में 90 फीडर हाईक्लास के चिन्हित किए गए हैं. इन फीडरों के लाइनलॉस को 15 प्रतिशत के नीचे अक्टूबर माह तक लाना है. बैठक के दौरान डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने कहा कि 5 किलोवाट के ऊपर जितने भी कनेक्शन हैं, सभी पेड होना चाहिए. साथ ही जो किस्त नहीं जमा कर रहे हैं, उनको फोन कर तगादा किया जाए. किस्त नहीं देने पर उनका कनेक्शन काट दिए जाएं.