उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में सीएम योगी का आगमन आज, गंगा यात्रा में होंगे शामिल

गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम आज यानी बुधवार को मिर्जापर पहुंचेंगे. सीएम योगी 11:20 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान सीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

etv bharat
गंगा यात्रा में होंगे शामिल.

By

Published : Jan 29, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: बिजनौर-बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा 29 जनवरी को मिर्जापुर पहुंचेगी. गंगा यात्रा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत दर्जनों मंत्री, विधायक और सांसद गंगा यात्रा में शामिल होंगे.

गंगा यात्रा में होंगे शामिल.
  • गंगा यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंच रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
  • मुख्यमंत्री वाराणसी से 11:20 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.
  • इसके बाद सीधे 11:45 पर विंध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्वासिनी का दर्शन पूजन करेंगे.
  • 12:05 बजे अमरावती चौराहे पर बने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
  • 12:25 बजे अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां पर विंध्य कॉरिडोर पर्यटन विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
  • इसके बाद 1:20 पर भरुहना चौराहे पर पहुंचकर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
  • 1:35 पर जीआईसी मैदान पहुंचेंगे.
  • 2:30 तक जीआईसी मैदान में योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • 2:45 प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुरः ग्राम समाज में दर्ज की गई 328 बीघा जमीन, सहकारी समितियों ने कर रखा था कब्जा

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल सभा स्थल का निरीक्षण किया है. जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details