मिर्जापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मिर्जापुर पहुंच कर विंध्य कॉरिडोर की नींव रखी. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ भी मौजूद रहे. सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. गृह मंत्री ने इसके पहले फेज के शिलान्यास कर दिया है. जिसकी लागत करीब 128 करोड़ होगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद कभी सरकारों ने पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए कोई ध्यान नहीं दिया. आज गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के कुशल निर्देशन में यूपी में विकास किया जा रहा है. इस दौरान मंच से सीएम ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को 1 दिन में एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर अन्नोत्सव कार्यक्रम का आगाज होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद किसी सरकार ने इन धार्मिक स्थलों का विकास नहीं किया क्योंकि उनके पास समय नहीं था. भारतीय जनता पार्टी के पास विकास करने के लिए समय है और वह विकास कर रही है. यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, सरकारें चाहती तो बहुत कुछ करती, मगर आज तक किसी ने किया नहीं है. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो या विंध्य कॉरिडोर सभी के साथ चित्रकूट, मथुरा, अयोध्या सभी धार्मिक जगहों का विकास किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने संबोधन करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री लगातार कर रहे हैं. 'सबका साथ-सबका विकास' के साथ काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भी काफी कार्य किया गया है. प्रधानमंत्री गृह मंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुरक्षा और विकास की नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.