मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मिर्जापुर को 3037 करोड़ रुपये की 146 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से सड़क ट्रांसपोर्ट के मामले में जितना काम 2014 तक नहीं हुआ था, उससे अधिक 2014 के बाद से अब तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के पावनधाम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया. सीएम ने कहा कि उन्होंने मोदी जी के विकास के विजन को आगे बढ़ाया. विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो और सड़कें विकास की आधारशिला हैं. सीएम ने कहा 2014 के पहले चेहरा देखकर काम होता था, उनकी सोच संकुचित थी. उनकी सोच ही परिवार तक सीमित थी और 2014 के बाद पूरा देश ही हमारा परिवार है. आजादी के बाद 2014 तक सड़कों का जो कार्य नहीं हुआ होगा, वह 2014 के बाद हो गया.
इसे भी पढ़ें-निषाद आरक्षण के इतर भी आसान नहीं भाजपा की राह, जानें वजह