उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर के दौरे पर सीएम योगी, कोविड के हालात का लेंगे जायजा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर जिले के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : May 25, 2021, 8:33 AM IST

Updated : May 25, 2021, 10:35 AM IST

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर के दौरे पर हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार, सीएम योगी वाराणसी से पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर पहुंच चुके हैं. जहां से सड़क मार्ग से वह इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने जाएंगे. बीजेपी सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के मुताबिक, सीएम विंध्याचल में दर्शन-पूजन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है.

सीएम योगी के दौरे की समय सारिणी

  • 10.35 से 10.55 बजे तक इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे.
  • 10.55 बजे इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से आयुक्त सभागार पहुचेंगे.
  • 11 बजे से 12 बजे तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
  • 12 बजे से 12.15 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग.
  • 12.15 से 1 बजे तक सिटी ब्लॉक के नुवां गांव का निरीक्षण करेंगे.
  • दोपहर 1 बजे पुलिस लाइन स्थित बने हेलीपैड पर पहुचेंगे सीएम.
  • संभावना है कि इस बीच विन्ध्य कॉरीडोर का जायजा और मां विन्ध्वासिनी दर्शन भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम का पूर्वांचल दौराः वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक

Last Updated : May 25, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details