मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि परिवारवादी सोच के लोगो के पास गरीबों के लिए कोई कार्य योजना नहीं है. इनकी एक कार्य योजना है, उस कार्य योजना के तहत युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर उन्हें समाज और राष्ट्र विरोधी बनाने की. आज यूपी में युवाओं के हाथों में कोई तमंचा नहीं पकड़वा सकता है. आज उत्तर प्रदेश युवाओं के हाथों में टैबलेट है.
मिर्जापुर छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. लालगंज बापू उपरौध इंटर कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में नौकरी की व्यवस्था करनी थी तब परिवारवादी सोच के लोगों के पास गरीबों के लिए कोई कार्य योजना नहीं थी. इनकी एक कार्य योजना है, उस कार्य योजना के तहत युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर उन्हें समाज और राष्ट्र का विरोधी बनाना. आज उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथों में कोई तमंचा नहीं पकड़वा सकता है. आज उत्तर प्रदेश युवाओं के हाथों में टैबलेट है. दो करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा. सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है.