मिर्जापुर: जिले के लोहन्दी कला गांव में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने प्रभु यीशु से सुख शांति की कामना की. इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में गीत गाकर अपने प्रभु को याद किया.
ओ मसीहा आया जमीं पर
- क्रिसमस इसाइयों का सबसे बड़ा उत्सव है.
- 25 दिसंबर का दिन ईसामसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है.
- शहरों के साथ ही गांवों में भी यीशु के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाता है.
- लोहन्दी कला गांव में स्थित इटरनल ग्रेस चर्च में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
- सभी ने एक स्वर में 'ओ मसीहा आया जमीं पर' गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया.
- एक स्वर में गूंजे भक्ति गीत से पूरा वातावरण प्रभुमय हो गया था.
- इटरनल ग्रेस चर्च में क्रिसमस की तैयारी 19 दिसम्बर से शुरू कर दी जाती है.