उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: क्रिसमस पर लोगों ने प्रभु यीशु से की सुख-शांति की कामना - लोगों ने भगवान यीशु से की सुख-शांति की कामना

यूपी के मिर्जापुर के लोहन्दी कला गांव में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने प्रभु यीशु से सुख-शांति की कामना की.

etv bharat
लोहन्दी कला गांव क्रिसमस की धूम

By

Published : Dec 25, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के लोहन्दी कला गांव में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने प्रभु यीशु से सुख शांति की कामना की. इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में गीत गाकर अपने प्रभु को याद किया.

लोहन्दी कला गांव में क्रिसमस की धूम.

ओ मसीहा आया जमीं पर

  • क्रिसमस इसाइयों का सबसे बड़ा उत्सव है.
  • 25 दिसंबर का दिन ईसामसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है.
  • शहरों के साथ ही गांवों में भी यीशु के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाता है.
  • लोहन्दी कला गांव में स्थित इटरनल ग्रेस चर्च में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
  • सभी ने एक स्वर में 'ओ मसीहा आया जमीं पर' गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया.
  • एक स्वर में गूंजे भक्ति गीत से पूरा वातावरण प्रभुमय हो गया था.
  • इटरनल ग्रेस चर्च में क्रिसमस की तैयारी 19 दिसम्बर से शुरू कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

यीशु मसीह दोबारा आएंगे. हमारी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभु यीशु एक बार फिर इस धरती पर जन्म लेंगे.
विजय कुमार एम, चैयरमैन, इटरनल ग्रेस चर्च

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details