उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिड-डे-मील में परोसी जा रही है नमक और रोटी, बच्चे खाने को मजबूर - mirjapur primary school, children were given salt and bread

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी और नमक चावल खाने को दिया जा रहा है.

मिड डे मील में नमक रोटी खाते बच्चे

By

Published : Aug 22, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: सरकार हर वर्ष प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के मिड डे मील के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है. बच्चों के लिए मेन्यू कार्ड भी बना है जिसके हिसाब से हर दिन अलग अलग पौष्टिक भोजन देने का विधान भी है. इसके अलावा दूध, फल आदि भी देने का निर्देश है लेकिन मिर्जापुर के ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को सालों से नमक, रोटी और चावल, नमक खाने को दिया जा रहा हैं. मामला संज्ञान में आते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

मिड-डे-मील में नमक रोटी खाते बच्चे

सरकार प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के मिड डे मील पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही हैं. बच्चों के लिए मेन्यू कार्ड भी तैयार किया जाता है. बच्चों को दूध, फल देने का निर्देश भी है. इसके बावजूद बच्चों को रूखा सूखा खाने को मिल रहा है. मिर्जापुर के जमालपुर विकास खंड के ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के अनियमितता से परेशान बच्चे विद्यालय में भूखे पेट शिक्षा लेने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़े:-बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण, बंद मिला मिड-डे मील का कमरा

यह साल भर से चल रहा है. मिड डे मील के इंचार्ज कहते हैं कि आप कुछ नहीं बोलेंगी. प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर हैं.
शांति, शिक्षा मित्र

नमक, रोटी खाकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां 3 अध्यापक हैं लेकिन केवल एक शिक्षामित्र से स्कूल चल रहा है.

अशोक, अभिभावक

यह मामला गंभीर है. मामले पर एबीएसए से आख्या मांगी गई है यहां जो भी टीचर हैं यदि अवगत नहीं कराया गया है तो सभी दोषी माने जाएंगे. जांच कराकर यहां के जो प्रधानाध्यापिका हैं वह छुट्टी पर चल रही हैं. चार्ज बगल वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया गया है. एक कमेटी बनाकर सामूहिक जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बीएसए

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details